Noida News : सड़क हादसे में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

Jul 5, 2024 - 12:06
Noida News : सड़क हादसे में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत
google image
Noida News : कनावनी गांव के पास हुए  एक सड़क हादसे में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की छीजारसी गांव में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के रूप में काम करने वाले अंकित शर्मा 38 वर्ष मोटरसाइकिल पर सवार होकर छीजारसी  कॉलोनी से इंदिरापुरम की तरफ जा रहे थे। कनावनी गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि  थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद गाजियाबाद पुलिस करेगी।