Noida News : स्कूल पढ़ने गई 16 वर्षीय छात्रा लापता

Jul 5, 2024 - 12:04
Noida News : स्कूल पढ़ने गई 16 वर्षीय छात्रा लापता
google image
Noida News : थाना फेस -2 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से स्कूल पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन घर लौटकर नहीं आई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गेझा गांव में रहती है। पीड़िता के अनुसार उसकी 16 वर्षीय बेटी एक इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। वह 12वीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसकी बेटी बुधवार को घर से स्कूल के लिए निकली ,लेकिन स्कूल से वापस नहीं आई। जब महिला ने उसकी अध्यापिका को फोन किया तो पता चला कि वह स्कूल नहीं पहुंची थी। वह घर से स्कूल बैग लेकर गई थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 137 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Noida News : 
किशोरी लापता
 थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिक बेटी घर से लापता है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छीजारसी  कॉलोनी के गौशाला राधा कृष्ण मंदिर के पास रहती है। पीड़िता के अनुसार उसकी 16 वर्षीय बेटी 2 जुलाई से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति पर अपनी बेटी को अगवा करने का शक जाहिर करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की 2 टीमें  लगाई गई है।