Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के हाजीपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से 2 बदमाश मोबाइल फोन चोरी करके भाग रहे थे। पीड़ित और उसके परिवार के लोगों से दौड़ा कर उन्हे पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई करने के बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस के हवाले कर दिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजेंद्र पुत्र राम सिंह निवासी हाजीपुर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 104 स्थित उनके मकान से रोहित और अमित वाल्मीकि नामक दो लड़के दो फोन चोरी करके भाग रहे थे। तभी राजेंद्र ,विशन आदि ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। इन लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की तथा थाना सेक्टर 39 पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किये हुए दो मोबाइल फोन बरामद किया है।