Noida News : थाना फेस- वन में एक कंपनी के मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कंपनी का मैनेजर और उसके यहा पर कच्चा माल सप्लाई करने वाले दो लोग आपस में मिली भगत करके कंपनी के साथ ठगी कर रहे थे। जब इस बात की उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने सप्लाई करने वाले लोगों से माल लेना बंद कर दिया। पीड़ित का आरोप है की सप्लाई करने वाले लोग अपने कुछ साथियों के साथ फैक्ट्री पर पहुंचे तथा उन्होंने मारपीट करने का प्रयास किया।
Noida News :
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि सेक्टर 6 में फैक्ट्री चलाने वाले पार्थ सिंह पुत्र नीरज सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोहित नागर और मोहित नामक लोग उनकक फैक्ट्री में कच्चे माल की सप्लाई करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि उनकी कंपनी के मैनेजर पंकज झा के साथ मिलकर उन्होंने कंपनी के नाम से गलत बिल बनाकर ज्यादा पैसा वसूल लिया। उन्होंने बताया कि जब इस बात की जांच की गई तो पंकज झा ने अपनी गलती मानी। इसके बाद उन्होंने मोहित आदि से सामान लेना बंद कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि सप्लाई बंद होने के बाद आरोपी मोहित नागर और मोहित अपने 10- 12 साथियों के साथ 4 जुलाई को कंपनी पर पहुंचे तथा उन्होंने कंपनी के मालिक और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट का प्रयास किया। इस घटना की रिकॉर्डिंग वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित उद्योगपति का कहना है कि इस घटना के बाद वह तथा उनके स्टाफ के लोग भयभीत हैं।