Noida News : शराब के नशे में नाले में गिरा, पुलिस ने सकुशल निकाला

Jul 9, 2024 - 10:31
Noida News : शराब के नशे में नाले में गिरा, पुलिस ने सकुशल निकाला

Noida News : फेज दो थानाक्षेत्र स्थित शहीद भगत सिंह रोड के पास गहरे नाले में एक व्यक्ति शराब के नशे में गिर गया। व्यक्ति जब नाले में डूब रहा था तभी उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उसे देख लिया। एक राहगीर ने इसकी सूचना पंचशील चौकी प्रभारी को दी।

Noida News : 

इसके बाद महज पांच मिनट में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सोहनवीर सिंह साथी पुलिसकर्मी नवनीत कुमार और प्रदीप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। नाले में डूब रहा व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा था। व्यक्ति को नाले में फंसा देख चौकी प्रभारी सोहनवीर भी वर्दी पहने हुए ही नाले में उसको बचाने के लिए रस्से के सहारे कूद पड़े। व्यक्ति लगभग बेहोशी की हालत में था। चौकी प्रभारी व्यक्ति को बीच नाले से किनारे लाए और रस्से की मदद से उसे बाहर निकाला गया। व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। होश में आने के बाद भी वह अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक मिनट 48 सेकेंड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है,जिसमें चौकी प्रभारी व्यक्ति को रस्से की मदद से बाहर निकालते हुए दिख रहें हैं। वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है और कई ने इस पर टिप्पणी करते हुए पुलिस की प्रशंसा भी की है।