Noida News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Jun 26, 2025 - 00:08
Noida News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Noida News : फेस-1 थाने की पुलिस ने बुधवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 

Police Station Thana Phase 1 Noida News : डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस की टीम बुधवार दोपहर टीम सेक्टर-14 के पीछे नाले को जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी, तभी न्यू अशोक नगर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए उसे रोका तो वह बाइक मोड़कर सेक्टर-15ए के पीछे से सेक्टर-16 की तरफ जाने वाले नाले की पटरी पर भागने का प्रयास करने लगा। इसी बीच उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उसने दोबारा फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश की टांग में जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस की टीम ने घेरकर बदमाश को दबोच लिया। उसकी पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी अरुण कुमार उर्फ अरुण सागर उर्फ गोलू के रूप में हुई। उसके पास से लूटे गए पांच मोबाइल फोन, एक पीली धातु की चेन का गला हुआ टुकड़ा, 10 हजार रुपये, एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। चेन छीनने की घटना के संबंध में सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज है। बदमाश ने अपने साथी नीरज उर्फ अय्या के साथ मिलकर दो दिन पहले सेक्टर-53 में एक महिला के गले से चेन छीनी थी। पुलिस बरामद मोबाइल फोन के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस के मुताबिक बदमाश के खिलाफ दिल्ली के कल्याणपुरी, मंडावली, नोएडा के सेक्टर-20 थाना, सेक्टर-24 और फेज-वन थाने में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं।