Noida News : ससुराल पक्ष के लोगों के उत्पीड़न के चलते महिला ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

Jun 26, 2025 - 11:49
Noida News : ससुराल पक्ष के लोगों के उत्पीड़न के चलते महिला ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज
Symbolic image
Noida News : थाना फेस-2 में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी बेटी के शादी ककराला गांव में रहने वाले असलम के साथ की थी। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका उत्पीड़न किया, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर लिया । पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Thana Phase 2 Noida News : थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को इस्लाम  ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी बेटी नजमा की शादी 15 वर्ष पूर्व असलम के साथ की थी। पीड़ित के अनुसार शादी के समय से ही उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न करते थे। मारपीट कर विभिन्न प्रकार से परेशान करते थे। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के उत्पीड़न से तंग आकर 24 जून वर्ष 2025 को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि 25 जून की रात को नजमा के पिता इस्लाम ने इस मामले में उसके पति असलम, सासा श्रीमती अनवरी, देवर अशरफ, देवरानी रेशमा आदि को नामित करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।