Noida News : अरबों के जीएसटी फ्रॉड के मामले में 16 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

Oct 1, 2024 - 09:29
Noida News : अरबों के जीएसटी फ्रॉड के मामले में 16 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
Google image

Noida News : तीन हजार से अधिक फर्जी फर्म बनाकर 16 हजार करोड के जीएसटी फ्रॉड के 16 अन्य आरोपितों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस मामले में गिरफ्तार 33 पर पुलिस पूर्व में गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 16 हजार करोड़ से ज्यादा के जीएसटी घोटाले में आरोपी संजय धींगरा, मयंक ढींगरा, कनिका ढींगरा, संजय जिंदल ,शुभम जिंदल, तरुण जिंदल, ऋषभ जैन, तुषार गुप्ता, अजय शर्मा, कुणाल, विकास डबास, संजय , पुनीत कुमार, मयूर नागपाल, चारु नागपाल और दीपक सिंघल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस गैंग के 33 आरोपियों के खिलाफ पूर्व में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।