Noida News : भूखंड दिलाने के नाम पर 46 लाख रुपये की हुई ठगी

Apr 2, 2024 - 10:46
Noida News : भूखंड दिलाने के नाम पर 46 लाख रुपये की हुई ठगी
Symbolic Image

Noida News : भूखंड दिलाने के नाम पर 46 लाख रुपये हड़पने के मामले में फेस- तीन थाने में न्यायालय के आदेश पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सेक्टर-66 निवासी विकास ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका अपने चाचा ब्रजगोपाल के जरिये तीन साल पहले गाजियाबाद के विजयनगर निवासी अमित राजपूत, फुरकान, वाहिद अली, उसका बेटा वसीम और बुलंदशहर निवासी रोहित वर्मा से संपर्क हुआ। सभी ने बताया कि उसके साथी अनादिल, रिक्की, मोहम्मद फिरोज और मनीराम के पास गढ़ी चौखंडी में 400 वर्ग गज का प्लॉट है। प्लॉट की मूल मालकिन बुलंदशहर की परमेश्वरी देवी है। प्लॉट उन लोगों के परिचित  रिक्की,  मोहम्मद फिरोज,  चमन देवी, अनादिल ने खरीदा हुआ है।

Noida News :
आश्वासन दिया कि यह प्लाट सस्ते में मिल जाएगा और परमेश्वरी देवी से ही सीधे प्लाट का बैनामा करा देंगे। 400 वर्गगज के  प्लाट का सौदा 46 लाख रुपये में तय हुआ। 10 फरवरी 2023 को 100-100 वर्गगज के भूखंडों का बैनामा करा लिया। 46 लाख रुपये चेक से दे दिए। चार लाख रुपये स्टांप व बैनामों की रसीद कटवाने में खर्च हो गया। बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से परमेश्वरी नाम की महिला बनाई और नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन को उसका बताकर बेच दिया। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर अनादिल, रिक्की, मोहम्मद फिरोज, चमन देवी, मनीराम, अमित राजपूत, फुरकान, रोहित वर्मा, बाबी ठाकुर, परमेश्वरी देवी और वसीम के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।