Noida News : भूखंड दिलाने के नाम पर 46 लाख रुपये की हुई ठगी

Noida News : भूखंड दिलाने के नाम पर 46 लाख रुपये हड़पने के मामले में फेस- तीन थाने में न्यायालय के आदेश पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सेक्टर-66 निवासी विकास ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका अपने चाचा ब्रजगोपाल के जरिये तीन साल पहले गाजियाबाद के विजयनगर निवासी अमित राजपूत, फुरकान, वाहिद अली, उसका बेटा वसीम और बुलंदशहर निवासी रोहित वर्मा से संपर्क हुआ। सभी ने बताया कि उसके साथी अनादिल, रिक्की, मोहम्मद फिरोज और मनीराम के पास गढ़ी चौखंडी में 400 वर्ग गज का प्लॉट है। प्लॉट की मूल मालकिन बुलंदशहर की परमेश्वरी देवी है। प्लॉट उन लोगों के परिचित रिक्की, मोहम्मद फिरोज, चमन देवी, अनादिल ने खरीदा हुआ है।