Noida News : ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में गंवाए 1.55 लाख रुपये

Apr 2, 2024 - 10:49
Noida News :  ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में गंवाए 1.55 लाख रुपये
Symbolic Image


Noida News : ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में एक व्यक्ति ने एक लाख 55 हजार रुपये गंवा दिए। जालसाजों ने रकम ट्रांसफर करने के बाद शराब की डिलिवरी करने से मना कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-20 पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Noida News :


थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर-25 निवासी मोहम्मद कमरे आलम खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 मार्च को एक ऑनलाइन वेबसाइट से शराब ऑर्डर करने के लिए उस पर दिए गए नंबर पर उन्होंने कॉल की और कॉलर द्वारा बताए गए खाते में एक लाख 55 हजार की रकम ट्रांसफर कर दी। पैसा भेजने के बाद कॉलर से जब पीड़ित ने शराब की डिलिवरी करने को कहा तो उसने शराब देने से इंकार कर दिया। ठग ने पीड़ित से कहा कि अब कोई शराब की डिलिवरी नहीं होगी और न ही पैसा वापस होगा। पुलिस से शिकायत पर जालसाज ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी  दी। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है पुलिस उन खातों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।