Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी -2 में काम करने वाली घरेलू सहायिका ने आज सुबह को सोसाइटी के एक फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गौर सिटी- दो स्थित सोसाइटी में काम करने वाली कुमारी आंचल उम्र 20 वर्ष पुत्री अनीता कुमारी निवासी विजयनगर ने आज सुबह को सोसाइट के एक फ्लैट से छलांग लगा दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते सोसाइटी में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खून से लथपथ दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते सोसाइटी में तरह-तरह की चर्चा है। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस बात की आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि जिस घर में वह काम करती थी उसे घर के लोग उसका उत्पीड़न करते थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।