Noida News : थाना फेस -वन में एक कैब चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाश ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी कर चोरी लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुनील कुमार ने बीती रात को थाना फेस- वन में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कैब चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार 29 जुलाई को वह कृष्णा अस्पताल सेक्टर 15 वसुंधरा में सवारी के इंतजार में खड़े थे, तभी एक व्यक्ति आया। उसने नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला गांव के लिए उनकी कैब बुक की। जब वह नोएडा के सेक्टर 64 पहुंचे तो उसने कैब रूकवाई, तथा कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। और उन्हें पीने को दिया। बार-बार मना करने के बावजूद भी उसने ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक दिया, और उसे पिला दिया। जब कैब चालक हरौला गांव स्थित खान एसोसिएट के पास पहुंचा तो आरोपी ने कहा कि आप यही रुको मैं अपने मालिक को लेकर आ रहा हूं। हम गाजियाबाद वापस चलेंगे। पीड़ित के अनुसार इसी बीच वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह हरौला के लेबर चौक पर पड़ा था। बदमाश उसकी कार लेकर भाग गया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।