Noida News : घर का ताला खोलकर लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी
Noida News : थाना सेक्टर -142 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञातक चोरों ने उनके घर का ताला खोलकर घर में रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी कर लिया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि ऋषभ गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने पैतृक घर जनपद कानपुर गए थे। जब वह लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला खोलकर अज्ञात बदमाशों ने अलमीरा में रखा हुआ लाखों रुपए कीमत के सोने के जेवरात चोरी कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित के अनुसार उनके घर की एक चाबी मकान मालिक के पास भी थी। उसने पुलिस को बताया है कि उसके घर का ताला नहीं तोड़ा गया है, बल्कि घर का ताला खोलकर चोरी की गई है।