Noida News : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल फोन चोर कर मौज-मस्ती करने वाले दो शातिर बदमाशों को एक सूचना के आधार पर थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त छात्र बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल फोन, नकदी तथा 2 अवैध चाकू बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार को मिली एक सूचना के आधार पर मोजर बीयर गोलचक्कर के पास से अभियुक्त राकेश यादव पुत्र स्व नगेन्द्र सिंह तथा प्रवीन शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनकेे कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कंपनी के बरामद किये गये तथा मोबाइल चोरी के बाद बेचकर प्राप्त एक हजार रुपये अभियुक्तों के कब्जे से नकद बरामद हुआ है।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने मोबाइल चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है। अभियुक्तगण मोबाइल फोन चोरी करने के बाद राह चलते लोगों को अपनी मजबूरी दिखाकर सस्तें दामों में बेच देते थे। बिक्री के बाद जो पैसे मिलते थे दोनों मौज-मस्ती पर खर्च करते थे।