Noida News : बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में नोएडा में किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

Dec 8, 2024 - 16:12
Noida News  : बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में नोएडा में किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
  Noida News : नोएडा में श्री सनातन धर्म रक्षा समिति गौतमबुद्ध नगर द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के प्रति भड़की हिंसा तथा सन्त चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में आज सर्व समाज के लोग द्वार प्रदर्शन किया गया। इस यह प्रदर्शन में सांसद डा. महेश शर्मा समेत एनसीआर के अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।

रविवार को बांग्लादेश के हिन्दू समुदाय के समर्थन में एनसीआर के हजारों लोगों ने एकजुट होकर श्री सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष महंत आदित्य कृष्ण गिरी के नेतृत्व में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हो रहे अत्याचार और दमन के विरोध में एकजुट हुए एनसीआर के लोग ने विरोध प्रदर्शन कर संदेश दिया कि वे उनके साथ खड़े हैं। इस प्रदर्शन में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा सहित नोएडा के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हो रहे अत्याचार और दमन के विरोध लोगों ने अपना आक्रोश प्रकट किया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद डा. महेश शर्मा ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अमानवीय अत्याचार, हत्या, बलात्कार और आगजनी जैसी घटनाओं सामने आ रही है। मंदिरों पर हमला, पुजारियों की गिरफ्तारी, हत्या और धार्मिक आधार पर अत्याचार के बाद भी बांग्लादेश की सरकार मूकदर्शक बनी हुइ है। सांसद ने कहा कि हम इस विरोध प्रदर्शन से यह संदेश देना चाहते हैं कि इस वक्त पूरा हिंदुस्तानएक साथ है और अपने हिंदू भाइयों के साथ खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक मंदिरों को जो चोट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उसके प्रति हम आहत है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तो इस विषय में पूरे प्रयास कर ही रही है और बांग्लादेश की सरकार को आगाह कर रही हैं की किसी भी तरह से हिंदू भाई पर अत्याचार न हो। किसी भी धार्मिक मंदिर पर किसी भी तरह से नुकसान न हो।

बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के प्रति भड़की हिंसा तथा सन्त चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में नोएडा में रविवार को हुए प्रदर्शन के दौरान श्री सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस दौरान अध्यक्ष महंत आदित्य कृष्ण गिरी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, महामंत्री महंत प्रेमानंद ब्रहमचारी, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, राजीव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।