Noida News : नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, 16 को तालाबंदी
Noida News : किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार से भारतीय किसान यूनियन मंच के बैनरतले 81 गांवों के किसानों ने नोएडा प्राधिकरण पर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। धरने के पहले दिन किसानों से वार्ता करने नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी क्रांति शेखर, अरविन्द कुमार, एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा, एसीपी प्रवीण कुमार पहुंचे। किसानों ने अधिकारियों को नोएडा प्राधिकरण से हुए समझौते पत्र को सौंपा । भाकियू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने अधिकारियों से कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बताएं कि किसानों से हुए समझौते किस रूप में और कितने अमल में लाये गये है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक नोएडा प्राधिकरण समझौते को पूर्ण रूप से लागू करें अन्यथा तब तक किसानों का नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
भारतीय किसान यूनियन मंच के धरना स्थल पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन मंच 16 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी की जायेगी। प्राधिकरण के सभी गेटों पर किसान तालाबंदी कर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र के 81 गांवों के किसानों के प्रमुख मांगों को नजर अंदाज कर रहा है। जिन किसानों को मूल 5 प्रतिशत के प्लॉट नहीं मिले हैं उन सभी किसानों को 5 प्रतिशत के मूल प्लॉट दिए जाएं। जिन किसानों के न्यायालय से आदेश आ चुके हैं उन सभी किसानों को अतिरिक्त 5 प्रतिशत के भूखंड या धनराशि दी जाए। सभी 81 गांवों का विकास सेक्टर की तर्ज पर किया जाए। इसके अलावा किसानों को वर्ष 1997 से 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड, किसानों की आबादी को 450 मीटर से एक हजार मीटर करते हुए आबादी का संपूर्ण समाधान और 1976 से वर्ष 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के प्लॉट आवंटित, तथा गांवों में नक्शा नीति समाप्त की जाए।
आज के धरने की अध्यक्षता सीमा शर्मा होशियारपुर ने किया और मंच का संचालन गौतम लोहिया और राजवीर चौहान ने किया। इस दौरान मासी यादव, सूरज प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, रामे प्रधान, विक्रम यादव, योगेश भाटी, गजेंद्र बैसोया, उमंग शर्मा, रिंकू यादव, मनविंदर भाटी, अमित, विमल त्यागी,,सोनू लोहिया, उदय चौहान, प्रिंस भाटी, संदीप भाटी, राहुल कसाना, जगबीर भाटी, सरजीत खारी, सतीश भाटी, ऐके बैसोया, उमेश चौहान, अमित यादव, रोहतास चौहान, सुमित चौहान, जितेन्द्र, हरीश खारी, सोनू बैसला, रामवीर शर्मा, कवित गुर्जर, कपिल यादव, सत्येंद्र गुर्जर, आदित्य शर्मा, अंकित प्रजापति, सपना चौहान, उषा चौहान, सीमा शर्मा, उषा शर्मा, बाला शर्मा, कुसुम, पूनम शर्मा, भगवती शर्मा, सत्यवती, अशर्फी देवी, रोमा सहित अन्य मौजूद रहे।