Noida News : स्कूल का होमवर्क नहीं करने पर मां ने 12 वर्षीय छात्रा को डांटा, घर छोड़कर भागी

Jul 20, 2024 - 10:27
Noida News : स्कूल का होमवर्क नहीं करने पर मां ने  12 वर्षीय छात्रा को डांटा, घर छोड़कर भागी
Symbolic image

Noida News : थाना फेस- वन क्षेत्र के नयाबांस गांव में रहने वाली एक 12 वर्षीय छात्रा घर से लापता है। पुलिस के अनुसार उसकी मां ने स्कूल का होमवर्क नही करने को लेकर उसे डांट दिया था, इससे नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई है।

Noida News : 

 थाना फैशन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नया बास गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसकी 12 वर्षीय बेटी ने होमवर्क नहीं किया था। इस वजह से उसकी मां ने उसे डांट दिया। इस बात से नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।