Noida News : सीमा हैदर और सचिन घर आएगा नन्हा मेहमान
Noida News : पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए सीमा पार करके भारत आई महिला सीमा हैदर और रबूपुरा निवासी उनके भारतीय पति सचिन मीणा के घर नई खुशी आने वाली है।
रविवार को सीमा हैदर ने यू-ट्यूब चैनल में 11 मिनट का वीडियो डालकर बताया कि वह गर्भवती हैं। सीमा को पूर्व में पांच बच्चे हैं। पबजी गेम खेलते हुए प्यार में पाकिस्तान से भारत के गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा में प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर ने गर्भवती होने की वीडियो में बात बताई है। मार्च 2025 में ही सीमा ने सचिन के संसर्ग से एक बेटी को जन्म दिया था। सीमा के पाकिस्तान में पति से पूर्व में चार बच्चे थे। भारत आकर सचिन मीणा से यह उनकी दूसरी संतान होगी। सचिन ने अपने वीडियो में बताया कि शनिवार रात सीमा को काफी परेशानी हुई। रविवार को दोनों ग्रेटर नोएडा के श्रीकृष्णा अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद बताया गया कि वह गर्भवती हैं।

