Noida News : 80 फीट के रावण का नोएडा में होगा दहन, निकाली जाएगी आर्कषण झाकियां

Sep 20, 2025 - 19:29
Sep 20, 2025 - 19:32
Noida News : 80 फीट के रावण का नोएडा में होगा दहन, निकाली जाएगी आर्कषण झाकियां
80 फीट के रावण का नोएडा में होगा दहन, निकाली जाएगी आर्कषण झाकियां

Noida News : नोएडा की श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की तरफ से नोएडा स्टेडियम में आयोजित होने वाली रामलीला की तैयारियां पूरी कर ली गई है। दिल्ली और मुंबई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों की तरफ से रामलीला का मंचन किया जाएगा। दशहरा के दिन रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। राम बारात के दौरान बैंड बाजे, रथ, ढोल नगाड़े और सुंदर झांकियां भी निकाली जाएगी। 

Shri Sanatan Dharam Ramleela Samiti Noida : श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के चेयरमैन डॉ. टीएन गोविल एवं अध्यक्ष टीएन चैरसिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रामलीला का मंचन 22 सितम्बर से तीन अक्तूबर तक किया जाएगा। हरी भक्त कला ट्रस्ट द्वारा दिल्ली एवं मुंबई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जाएगा। दो अक्तूबर को दशहरा के दिन रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। साथ ही तीन अक्तूबर को भरत मिलाप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांडिया नाइट का भी आयोजन किया जाएगा। पहले दिन गणेश पूजन के साथ रामलीला की शुरूआत होगी। जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, यूपी की पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, कैप्टन विकास गुप्ता आदि मौजूद रहेंगें

बैंड बाजे, रथ, ढोल नगाड़े एवं सुंदर झांकियों के साथ 26 सितम्बर को राम बरात निकाली जाएगी, जोकि श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी।इस बार रावण के 80 फीट, कुंभकरण के 75 फीट, मेघनाथ के 65 फीट के पुतलों का दहन किया जाएगा। आयोजन के दौरान खाने- पीने का फूड स्टाल, झूला, सर्कस, फायर क्रैकर शो का भी आयोजन किया जाएगा।