Ghaziabad News : सड़क हादसे में महिला कांस्टेबल की मौत

Ghaziabad News : थाना वेव सिटी क्षेत्र के लाल कुआं के ओम सांई फार्म हाउस के पास ट्रक ने स्कूटी सवार महिला हेड कांस्टेबल को कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Police Station Wave City Ghaziabad News : पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के दादरी थाने में तैनात महिला मुख्य अधिकारी अनुराधा शनिवार को स्कूटी पर सवार होकर थाना दादरी में ड्यूटी करने जा रही थी, तभी ओम साईं फार्म हाउस के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका मूल रूप से बुढ़ाना मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी। वह वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान/सुरेश