Greater Noida News : कंपनी में पेड़ की डाल से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या

Greater Noida News : थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री पेड़ की डाल से फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या कर लिया।
Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में दीपक सदा पुत्र उपेंद्र सदा निवासी जनपद समस्तीपुर बिहार ने एक कंपनी में आज सुबह को पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।