Greater Noida News : महिला डॉक्टर का फोन हैक कर साइबर अपराधियों ने उसके दोस्त से 46 हजार रुपए ठगा

Greater Noida News : थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उसकी परिचित एक महिला डॉक्टर का व्हाट्सएप मोबाइल नंबर हैक कर लिया, तथा व्हाट्सएप करके उससे एक व्यक्ति के खाते में 46 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिया।
Police Station Surajpur Greater Noida News : थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सुमित विरदी निवासी सेक्टर जीटा- वन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 सितंबर को 2:30 बजे करीब नॉलेज पार्क स्थित अपने कार्यालय में वह बैठे थे, तभी उनके परिचित डॉक्टर शैल प्रिया के मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया। उनसे कहा गया कि कुछ पैसों की सख्त जरूरत है। एक नंबर पर पेटीएम कर दें। उन्होंने समझा कि डॉक्टर किसी मुसीबत में है। दोस्त की मदद करने की नीयत से पीड़ित ने 46 हजार रुपए बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया। बाद में उन्हें पता चला की शैलप्रिया का मोबाइल फोन हैक हो गया है, तथा साइबर अपराधी ने उनके नाम पर पैसे मांगे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।