Noida News : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 10 दुपहिया वाहन बरामद

Noida News : थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस में विभिन्न जगहों से चोरी की हुई सात मोटरसाइकिल, तीन स्कूटी तथा होशियापुर गांव स्थित पतांजलि स्टोर से चोरी किया गया एक आधार कार्ड,1300 रुपए नगद आदि बरामद किया है।
Police Station Sector 49 Noida News : थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक आशु चौधरी गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि वाहन चोरी करने वाले गैंग के लोग चोरी के वाहन को बेचने के लिए सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास खड़े हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की। केंद्रीय विहार के पास से पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में खड़े आकाश पुत्र संजय तथा कासिम पुत्र रिफाकत अली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनकी निशान देही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई सात मोटरसाइकिल, तीन स्कूटी, 1300 रुपए नगद आदि बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों बदमाशों ने होशियारपुर गांव स्थित पतंजलि स्टोर से भी एक महीने पहले चोरी किया था। चोरी की रकम में से 30-39 हजार रुपए दोनों के हिस्से में आए थे। आरोपियों ने चोरी की रकम को खर्च कर दिया है। उन्होंने बताया कि बरामद दोपहिया वाहन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी करनी स्वीकार की है।