Noida News : कार से अधिवक्ता का बैग चोरी
Noida News : थाना सूरजपुर में एक अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके दोस्त की कार से अज्ञात बदमाशों ने उनका बैग चोरी कर लिया। बैग में मोबाइल फोन, नगदी, क्लाइंट की फाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज था।
Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया की बीती रात को अधिवक्ता शशांक प्रताप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। पीड़ित के अनुसार 10 सितंबर को 11 बजे के करीब वह न्यायालय परिसर में पहुंचे। उन्होंने अपना बैग अपने साथी अधिवक्ता विपिन भाटी की कार में रख दिया। पीड़ित के अनुसार वह न्यायालय में काम से चले गए। जब दोपहर के समय वह खाना खाने के लिए वापस आए तो उन्होंने देखा कि विपिन भाटी की कार के ड्राइवर सीट की खिड़की खोलकर अज्ञात बदमाशों ने उसमें रखा हुआ अधिवक्ता शशांक प्रताप का बैग चोरी कर लिया। उसमें शशांक प्रताप अधिवक्ता का एक मोबाइल फोन, बाइक की चाबी, एक पर्स इसमें 600 रूपए थे, एटीएम कार्ड , मेट्रो कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अधिवक्ता का मेंबरशिप कार्ड, दो फाइल आदि चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।