Noida News : विभिन्न जगहों से अवैध रूप से शराब बेच रहे दो गिरफ्तार

Sep 19, 2024 - 09:56
Noida News : विभिन्न जगहों से अवैध रूप से शराब बेच रहे दो गिरफ्तार
Symbolic image

Noida News : थाना फेस- 3 पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 48 पव्वा देसी शराब बरामद किया है।

Noida News : 

 थाना फेस तीन के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बीती रात को सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने रवि पुत्र लेखराज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 48 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेच रहा है। थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि थाना पुलिस ने बीती रात को सोभित पुत्र श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 पव्वा देशी शराब बरामद किया है।

चोरी की नीयत से घूम रहा बदमाश की गिरफ्तार 

थाना बादलपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार उसके पास से एक चाकू बरामद किया है।

 थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने बुधवार को लखी पुत्र रईस निवासी जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया है। इसकी उम्र 24 वर्ष है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से एक चाकू मिला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने की नीयत से घूम रहा था।

तीन शातिर लुटेरे गिरफ्ता

थाना फेस-दो पुलिस में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए सात मोबाइल फोन, एक चाकू तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

 थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बुधवार की शाम को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने आदर्श पाल पुत्र राजबहादुर, सुंदरम पुत्र ब्रह्मम, सुल्तान सिंह पुत्र रामनरेश कठेरिया को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी सेक्टर 84 के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए सात मोबाइल फोन, एक अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें की है।