Noida News : तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों रुपए कीमत का गांजा बरामद
Noida News : थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब 800 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत करीब तीन करोड 20 लाख रुपए है। उन्होंने बताया इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाला ट्रक, एक कार आदि बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 कि प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार और उनकी टीम ने बृहस्पतिवार को सुदामा चौधरी पुत्र मदन चौधरी, अनीश पुत्र जाकिर तथा प्रवीण पासवान पुत्र विश्व हरि को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशान देही पर एक ट्रक में भरकर ले जाया जा रहे 800 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा ये लोग बोरे और कट्टे में भरकर ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना सुदामा चौधरी है। सुदामा इससे पहले भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद इसने बिहार जाकर अपना संगठन बनाया तथा इसने गांजा तस्करी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है की दवाइयां को ढोने वाली गाड़ियों के माध्यम से गांजा तस्करी करते हैं। ये लोग दवाई के नीचे गांजा छुपाकर उड़ीसा ,आंध्र प्रदेश से गांजा तस्करी करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लाते हैं। यह गांजा उच्च क्वालिटी का है। उन्होंने बताया कि ये लोग गांजे को बार-बार उलट पलट कर सुखाकर उसमें एक विशेष रासायनिक परिवर्तन तैयार करते हैं। जिसकी वजह से इसकी क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। इसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है।