Noida News : डिलीवरी बॉय से हथियार के बल पर बाइक लूटने वाले चार गिरफ्तार

Jun 13, 2024 - 18:59
Noida News : डिलीवरी बॉय  से हथियार के बल पर बाइक लूटने वाले चार गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 142 पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल लूटने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त बाइक तथा अवैध हथियार बरामद किया है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 142 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को मोहम्मद इमाम पुत्र मोहम्मद गफूर निवासी जनपद मुजफ्फरनगर बिहार, अर्पित पुत्र राजकुमार निवासी जनपद जालौन उत्तर प्रदेश, रौनक कुमार उर्फ विधान कुमार पुत्र राहुल सिंह निवासी जनपद नालंदा बिहार तथा लोकेंद्र सिंह पुत्र हरिओम सिंह निवासी जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने महेंद्र कुमार पांडे से लूटी गई मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा तथा एक चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने डिलीवरी बॉय महेंद्र कुमार पांडे से हथियार के बल पर मारपीट करके बाइक लूटी थी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।