Noida News : बेखोफ बदमाश, बेबस पुलिस: विभिन्न जगहों से 14 वाहन चोरी, बेबस पुलिस: विभिन्न जगहों से 14 वाहन चोरी

Aug 23, 2024 - 09:39
Aug 23, 2024 - 10:35
Noida News :  बेखोफ बदमाश, बेबस पुलिस: विभिन्न जगहों से 14 वाहन चोरी, बेबस पुलिस: विभिन्न जगहों से 14 वाहन चोरी
Symbolic image

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से बेखौफ बदमाशों ने 14 वाहन चोरी कर लिया है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बीती रात को विकास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ग्राम रिछपाल गढी के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह एक कार भाड़े पर चलाते हैं। यह कार उनके रिश्तेदार के नाम है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने 18 अगस्त को उसकी कार चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस तीन के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बीती रात को अनुज कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई अज्ञात बदमाशो ने 22 अगस्त को सेक्टर 66 स्थित उनके घर के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 63 में मान सिंह पुत्र आनंद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल सेक्टर 63 से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जगबंधु राय ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह आरो रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली सोसायटी में काम करने के लिए गए थे। वहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी थी। अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि थाना फेस-दो क्षेत्र में स्थित एक पार्क के पास उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि राजू बाली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने थाना फेज -2 क्षेत्र से चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह एक होटल पर खाना खा रहे थे, तभी चोर ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि ईश्वर दयाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जलपुरा गांव स्थित विद्यावती कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक उनके घर से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना फेस तीन के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि जयवीर सिंह पुत्र परीक्षित सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 65 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर कंपनी में काम करने आए थे। उन्होंने अपनी बाइक कंपनी के बाहर खड़ी कर दी थी। जब वह काम करके वापस आए तो उन्होंने देखा अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 63 में राघवेंद्र श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 63 के एच- ब्लॉक में स्थित उनके ऑफिस के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया की बीती रात को अर्पित कुमार पुत्र पुनीत कुमार निवासी सेक्टर 34 ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 18 में अपनी स्कूटी खड़ी करके आर्डर लेने गए थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को मनोज कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 37 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 45 स्थित सोम बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि यश कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि करनैल सिंह पुत्र गजराज सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर चबूतरे पर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।