Noida N: अवैध मादक पदार्थों की ऑन डिमांड सप्लाई करने वाले एक आरोपी को मंगलवार को थाना फेस-दो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित 16 ई-सिगरेट और हुक्के के तंबाकू के 1848 डिब्बे बरामद किया हैं। बरामद ई-सिगरेट और तंबाकू विभिन्न कंपनियों के हैं।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी को फेस-दो क्षेत्र के गंदा नाला टी प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सेक्टर-41 निवासी अमित गुलाटी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिबंधित विभिन्न कंपनियों के ई-सिगरेट और तंबाकू ग्राहकों को ऑन डिमांड सप्लाई करता है। उसे बेचकर मोटा लाभ कमाता है। उसके ग्राहक एनसीआर में रहने वाले युवा, स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राए है। दुकान के माध्यम से आमजान को भी सप्लाई करता हैं। जांच में पता चला है कि वह अब तक ग्राहकों को चार से पांच लाख रुपये का सामान बेच चुका है।