Noida News : ऐप से फर्जी भुगतान दिखाकर सामान खरीदने वाला गिरफ्तार

Dec 18, 2024 - 10:41
Noida News : ऐप से फर्जी भुगतान दिखाकर सामान खरीदने वाला गिरफ्तार
ऐप से फर्जी भुगतान दिखाकर सामान खरीदने वाला गिरफ्तार
Noida News : थाना फेस-दो  पुलिस ने  एनसीआर में स्थित विभिन्न दुकानों पर फर्जी फोनपे ऐप से फर्जी भुगतान दिखाकर सामान खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से घटनाओं में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त हृदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी को सेक्टर-93 स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान बिसरख थाना क्षेत्र के गांव चिपियाना निवासी आर्यन के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब की दुकान से आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब उसने फर्जी ऐप से फर्जी पेमेंट दिखाकर शराब की दो बोतल खरीदीं। आरोपी ने मोबाइल फोन में ऑनलाइन भुगतान करने वाले फोनपे ऐप से मिलता-जुलता फर्जी ऐप डाउनलोड कर रखा है। उसी से दुकानों से सामान खरीदता। जब दुकानदार भुगतान प्राप्त न होने की बात कहते तो उन्हीं की मशीन में तकनीकी खराबी बताकर वहां से निकल जाता था। आरोपी द्वारा फर्जी फोन पे ऐप के माध्यम से बड़ी संख्या में एनसीआर के दुकानदारों व रेहड़ी पटरी वालों को शिकार बनाया है। आरोपी ने अब तक धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये से अधिक का फर्जी भुगतान दिखाकर सामान खरीदा है।