Noida News : पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का बढ़ा मान-सम्मान : डा. महेश शर्मा
Noida News : गौतमबुद्वनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने शुक्रवार को नोएडा के सेक्टरों व सोसाइटियों में जनसंपर्क किया। जिसमें सेक्टर-49, आगाहपुर, सेक्टर-45, सेक्टर-39, निठारी सेक्टर-31, रघुनाथपुर, मोरना, होशियारपुर, सेक्टर-52, अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-52, मेट्रो अपार्टमेंट, सेक्टर-71, सांई अपार्टमेंट सेक्टर-71, बी ब्लाक सेक्टर-71, जनता फ्लैट्स सेक्टर-71 में चुनाव प्रचार किया।
Noida News : इस दौरान भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा निवासियों ने भव्य स्वगत किया। जनसंपर्क के दौरान डा. महेश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव है। आज मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। मुझे खुशी है कि आज सभी वर्गों के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और देश को मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।
नोएडा विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान
Noida News : जनपर्क अभियान में शामिल पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए। अबकी बार इतिहास बनाना है और गौतमबुद्व नगर के भाजपा प्रत्याशी को कम से कम 80 प्रतिशत मतदान कर विजयी बनाना है। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मण्डल अध्यक्ष कल्लू सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमवीर अवाना, महेश अवाना, गणेश जाटव, उमेश त्यागी, गोपाल गौड़, निर्मल सिंह, उम्मेद अग्रवाल, त्रिलोक शर्मा, रविकांत मिश्रा, रिंकू नम्ंबरदार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान
Noida News : गुरूवार को डा. महेश शर्मा ने सिकन्दराबाद विधानसभा के लालपुर, फकाना, पितोबास, बराल स्टेशन की मढैया, छपरावत, खण्डवाडहर, बरमदनगर एवं श्यौदत्त बिजली घर, गुलावठी नगर में जन संपर्क कर 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, राजेश यादव, सुनील यादव, चाहत प्रधान, जीत प्रधान, मिन्टू प्रधान, महेश प्रधान, रविन्द्र प्रधान, यशवीर प्रधान, हरिओम प्रधान, सुन्दर पाल तेवतिया, संजय भराना, सुधीर तोमर, रामभूल तोमर, विनय तोमर, आशीष तोमर, बंटी शर्मा, हरेन्द्र सिंह, सतीश शर्मा, जयभगवान त्रिवेदी, धर्मेन्द्र तेवतिया, चेयरमैन डा. प्रदीप दीक्षित, चेयरमैन शैलेश तेवतिया, देवेन्द्र तोमर, सुनील प्रधान, डा. रामपाल सिंह परिहार, अशोक बिधूड़ी, दीपक दुल्हेरा, ब्रजवीर सिंह, हिमांशु शर्मा, अरूण शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, शान्ती स्वरूप शर्मा, हरेन्द्र सिंह पंवार, पिंकी बोहरा, अरविन्द दीक्षित त्रिवेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहें।
................................................................