Noida News : आयुक्त ग्राम्य विकास ने विकास खण्ड बिसरख का निरीक्षण कर किया पौधारोपण
Noida News : आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ जीएस प्रियदर्शी ने विकास खण्ड बिसरख का सोमवार को औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों को भी देखा। उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा प्रकाशित आद्या शक्ति का उदघोष नामक पत्रिका का भी अवलोकन किया एवं समूह की महिलाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आयुक्त ग्राम्य विकास को आश्वस्त किया गया कि आज आपके द्वारा दिशा निर्देश दिये गये है उसका संबंधित विभागीय अधिकारियों से पालन कराया जायेगा।
इसके अलावा आयुक्त ग्राम्य विकास एवं डीएम द्वारा विकास खण्ड बिसरख के सभागार में जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समूहों को ग्रामीण जल आपूर्ति योजना के विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुये उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने विकास खण्ड के परिसर में पीपल के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप खण्ड विकास अधिकारी बिसरख अजितेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।