Noida News : ग्रेनो में ट्रॉयल के बहाने हुण्डई कार समेत फरार होने वाले तीन युवक गिरफ्तार

Oct 11, 2024 - 14:11
Noida News : ग्रेनो में ट्रॉयल के बहाने हुण्डई कार समेत फरार होने वाले तीन युवक गिरफ्तार

   Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर स्थित कार बाजार से तीन युवक ट्रॉयल के बहाने हुण्डई कार लेकर लगभग 15 दिन पूर्व फरार हो गए थे। इस मामले में आज थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर हुंडई वेन्यू कार बरामद की है। तीनों युवक करोड़पति परिवार के बताये जा रहे है। मौज-मस्ती करने के मकसद से कार लेकर फरार हो गए थे।


एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा गाड़ी का ट्रॉयल लेने के बहाने कार लेकर फरार होने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हुण्डई कार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आज थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान गाड़ी का ट्रॉयल लेने के बहाने कार लेकर भागने वाले श्रेय नागर पुत्र विपन नागर, दीपांशु भाटी पुत्र धर्मेन्द्र भाटी तथा अनिकेत नागर पुत्र रविन्द्र नागर को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि बीते माह 26 सितंबर को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से तीन युवक टेडी बिल्डिंग स्थित कार बाजार में हुण्डई कार का ट्रॉयल के बहाने कार को लेकर भाग गये थे। उक्त घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नॉलेज पार्क पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व सर्विलांस की मदद से आज इस घटना का सफल अनावरण किया गया है।