Noida News : थाने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, लापता किशोरों को तलाशने की मांग

Noida News : सलारपुर स्थित अक्सा मस्जिद वाली गली में रहने वाले 15 वर्षीय दो किशोर बीते चार जुलाई को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए है। तीन दिन बाद भी जब किशोर नहीं मिले तो परिजन स्थानीय लोगों के साथ सेक्टर-39 थाने पहुंच गए और प्रदर्शन करते हुए किशोरों को सकुशल तलाशने की मांग की।
Noida News :
परिजनों का आरोप है कि पुलिस बच्चों को तलाशने में लापरवाही बरत रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि घर से बिना बताए गए किशोरों की सकुशल बरामदगी के लिए दो टीमें गठित हैं। सभी संभावित ठिकानों पर किशोरों की तलाश की जा रही है। इस मामले में गुमशुदगी पूर्व में ही दर्ज की जा चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सलारपुर गांव के अमन और अयान चार जुलाई शाम छह बजे के करीब घर पर बिना किसी को बताए कहीं चले गए। काफी तलाश करने के बाद भी जब दोनों किशोर नहीं मिले तो परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजन जहां किशोरों के साथ अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कई अहम जानकारी हाथ लगी है। जल्द ही किशोरों को तलाश लिया जाएगा।