Noida News : सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत

Aug 22, 2025 - 09:55
Noida News : सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत
सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत

Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में एक वैगनआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Police Station Sector 126 Noida News : थाना सेक्टर- 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि अंकित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 135 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार जेपी कट चौराहे के पास 21 अगस्त को हुए एक सड़क हादसे में उनका भाई मलखान गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के अनुसार वह अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी एक वैगनरआर कार के चालक ने उसे टक्कर मार दिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी 21 अगस्त रात को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।