Noida News : बारह सौ रुपए लूटने वाले को आठ वर्ष की सजा
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर की न्यायालय ने आज नौ साल पहले 1200 रुपये लूटने वाले जहांगीराबाद, बुलंदशहर निवासी दीपक भाटी को आठ साल की सजा सुनाई है। दोषी पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने की स्थिति में 15 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। मामले में अन्य चार दोषियों को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2015 में थाना फेस-तीन क्षेत्र में आलोक से पांच बदमाशों ने 1200 रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया था। मामले में दीपक को गिरफ्तार किया गया था। अदालत में दीपक क खिलाफ चार्जशीट पेश की गई। सुनवाई के दौरान अदालत में पीड़ित आलोक और पुलिस की गवाही को अहम माना गया। पीड़ित ने अदालत में दीपक की शिनाख्त भी की।