Noida News : होटल मालिक का बेटा लापता, अपहरण की आशंका

May 1, 2024 - 23:27
Noida News : होटल मालिक का बेटा लापता, अपहरण की आशंका

Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक का बेटा आज दोपहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है।  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चे के परिजनों ने कुछ लोगों पर आशंका जाहिर किया है कि उन्होंने उसके बेटे को  अगवा किया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के संचालक का 15 वर्षीय बेटा कुनाल आज दोपहर से रेस्टोरेंट से लापता है। वह रेस्टोरेंट पर आया था। उसके बाद घर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पता चला कि एक स्कोडा कार रेस्टोरेंट के बाहर आकर रुकी है। उसमें से एक युवती नीचे उतरी तथा 15 वर्षीय बच्चा उसके साथ कार में बैठकर गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला अपहरण का नहीं लग रहा है।  मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस की कई टीम में जांच में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बच्चा अपने किसी परिचित  युवती के साथ कार में बैठकर गया है। वहीं बच्चों के परिजनों ने  कुछ लोगों पर उसे अगवा करने की शंका जाहिर की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लापता किशोर की बहन की शादी कहीं तय हुई थी। बाद में किसी कारण वश वह शादी टूट गई। उसके परिजन लड़का पक्ष पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने उन्हें धमकी दी थी।