Noida News : शराब बेचने के लिए चैनल पार्टनर बनाने का झांसा देकर 2 लोगो से लाखों की ठगी
Noida News : थाना सेक्टर 126 में एक व्यक्ति ने एक शराब कंपनी के 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर 20 लाख रूपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कृष्ण शर्मा पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी दिल्ली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हरेंद्र रौतेला, संजीव, अंकुर जैन, नवीन सिंह, तथा विपिन शर्मा आदि ने उनसे मुलाकात की तथा कहा कि उनकी शराब बनाने की कंपनी है। वे लोग उन्हें अपना चैनल पार्टनर बनाकर अपनी शराब बेचने के लिए अधिकृत करेंगे। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने अपने झांसी में लेकर उनसे 20 लाख रुपए ले लिया, तथा धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी मामले में एक अन्य व्यक्ति काजल शिवहरे ने हरेंद्र कुमार रौतेला को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने शराब की फैक्ट्री में चैनल पार्टनर बनने के नाम पर उनसे 15 लाख रुपए ले लिया तथा धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।