Noida News : नोएडा के गांव सदरपुर व अगाहपुर में डाली जायेगी नई सीवर लाइन, सीईओ ने दिए निर्देश

Oct 5, 2024 - 20:18
Noida News : नोएडा के गांव सदरपुर व अगाहपुर में डाली जायेगी नई सीवर लाइन, सीईओ ने दिए निर्देश

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम ने शनिवार को प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के क्रियाकलापों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान वर्क सर्किलों के अंतर्गत विकसित किये जा रहे तालाबों के कार्यो की प्रगति तथा उद्यान विभाग द्वारा विकसित किये जा रहे तालाबों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान ग्राम-सोरखा में पुष्कर्णी तालाब की परियोजना के लिए आगणन गठित किये जाने तथा तालाब से गंदा पानी निकालने एवं तालाब के चारों तरफ साफ-सफाई का कार्य प्रगतिरत होने के संबंध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम-सुल्तानपुर में तालाब को पुर्नजीवित कर सौन्दर्यीकरण करने के कार्य की पुनः निविदा आमंत्रित किये जाने के संबंध में भी अधिकारियों ने सीईओ को जानकारी दी। इस पर सीईओ ने सभी औपचारिकतायें शीघ्र पूर्ण करते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये।


बैठक के दौरान सीईओ ने ग्राम-सदरपुर, हजरतपुर वाजिदपुर, भूड़ा, शहदरा, सलारपुर खादर, झट्टा, कोंडली बांगर-1, कोंडली बांगर-2, बादौली बांगर एवं गुलावली में पुनर्जीवित किये गये तालाबों के किनारे जनसामान्य के लिए आवश्यकतानुसार फुटपाथ का निर्माण व मरम्मत, साईड में स्टोन पिचिंग करने, जगह-जगह बैठने के लिए बेंच लगाने, तालाबों की आकर्षक लाईटिंग लगाने, तालाबों के बीच में फाउंटेन लगाने, किनारों पर गमले लगाने, तालाबों की चारदीवारी पर वाल पेन्टिंग करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीईओ ने सड़कों के चैड़ीकरण के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। वहीं ग्राम-सदरपुर एवं अगाहपुर की आंतरिक गलियों में 30 वर्ष पूर्व में डाली गई सीवर लाईन एवं ग्राम की बढ़ती आबादी के दृष्टिगत नई सीवर लाईन डालने के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। ग्राम-शहदरा एवं 5 प्रतिशत सेक्टर-144 की सीवर लाइन का संयोजन मुख्य गहरी सीवर लाइन सेक्टर-144 में मिलान, ग्राम-बरौला में आंतरिक पुरानी सीवर लाइन बदलने एवं उक्त ग्राम के सीवर संयोजन के लिए संपवैल का निर्माण एवं संपवैल की राईजिंग मेन को एसटीपी सेक्टर-50 तक जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक के दौरान प्राधिकरण के एसीईओ संजय कुमार खत्री, एसीईओ वन्दना त्रिपाठी, ओएसडी महेन्द्र प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।