Noida News : इंजीनियर को साइबर अपराधियों ने बनाया शिकार, बिटकॉइन में इन्वेस्ट कराने के नाम पर लाखों की ठगी

Jun 22, 2024 - 12:35
Noida News : इंजीनियर को साइबर अपराधियों ने बनाया  शिकार, बिटकॉइन में इन्वेस्ट कराने के नाम पर लाखों की ठगी
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 58 में एक इंजीनियर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उसे टेलीग्राम के माध्यम से जोड़ा ता तथा बिटकॉइन में मनी इन्वेस्ट कर दोगुना पैसे कमाने का लालच देकर उससे लाखों रुपए की ठगी कर ली।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि एक आईटी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर आदित्य सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें संपर्क किया तथा टेलीग्राम एप से जोड़कर बिटकॉइन में पैसे इन्वेस्ट कर उनका पैसा दोगुना करने का लालच दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित से आरोपियों ने शुरुआती दौर में 5000 इन्वेस्ट करवा कर अपने साथ जोडा तथा धीरे-धीरे उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपए अपने खाते में डलवा लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।