Greater Noida News : हाइटेक सिटी में शर्मनाक हरकत: जादू टोना के शक में महिला का बाल काटा, अपमानित कर बनाई

Jun 22, 2024 - 12:34
Greater Noida News : हाइटेक सिटी में शर्मनाक हरकत: जादू टोना के शक में महिला का बाल काटा, अपमानित कर बनाई
Google image

Greater Noida News : थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जादू टोना करने के शक में चार लोगों ने उसकी पत्नी का बाल काट दिया, उसे मूत्र पिलाया गया तथा इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद पूर्णिया बिहार का रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार वह मौजूदा समय में खेड़ी गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसके पड़ोस में ननुवा ठेकेदार अपने परिवार सहित रहता है। ननूवा ठेकेदार की लड़की नेहा अक्सर बीमार रहती है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार व उसके परिवार को लोगों को शक था कि पीड़ित की पत्नी ने उसकी बेटी नेहा के ऊपर कोई जादू टोना किया है, जिसकी वजह से वह बीमार रहती है।

Greater Noida News : 

 उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 13 जून को ननुवा ठेकेदार और उसके परिजनों ने उसकी पत्नी को पड़कर उसे मारा पीटा, उसके सिर के बाल काट दिया, उसे मूत्र पिलाया गया तथा गाली गलौज कर मारपीट की गई, और जान से मारने की धमकी दी गई। इस पूरे वाक्ये की वीडियो बनाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ननुवा ठेकेदार, उसकी पत्नी श्रीमती पिंकी, उसके बेटे मनदीप महतो तथा बेटी प्रीति के खिलाफ पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 355, 509, 34 तथा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।