Greater Noida News : थाना दनकौर पुलिस ने आज तड़के एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा ,कारतूस, चोरी की हुई सेटरिंग प्लेट आदि बरामद किया है।
Greater Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर पुलिस आज तड़के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक रेहडा (मोटरसाइकिल का इंजन लगा ठेला) लेकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि जब दोनों को रूकने का इशारा किया गया तो दोनों पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली फिरोज पुत्र फत्ता निवासी ग्राम अट्टा फतेहपुर दनकौर तथा नासिर पुत्र नन्हे निवासी ग्राम अट्टा फतेहपुर दनकौर के पैर में लगी है। दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक-एक देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की हुई 10 शटरिंग प्लेट ,और चोरी में प्रयुक्त होने वाला रेहडा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। इन बदमाशों ने 3 जनवरी को रात्रि में यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गांव अट्टा फतेहपुर में पेटी ठेकेदार के यहां से सेटरिंग की 10 प्लेट चोरी की थी। इस मामले में ठेकेदार ने थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि ये शातिर बदमाश है। इन्होंने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।