Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
Jan 9, 2025 - 10:37
तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
Greater Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने गौर सिटी के पास से बीती रात को पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। इन बदमाशों ने मोबाइल फोन की चोरी और लूट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए 9 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा तथा अवैध हथियार बरामद किया है।
Greater Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस बीती रात को गौर सिटी- प्रथम के सामने चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने शक होने पर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुक नहीं, और तेज गति से मोटरसाइकिल लेकर कैप्सूल गोल चक्कर की तरफ भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया। पुलिस को अपने पीछे आता देख बदमाश घबरा गए तथा उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास फिसल कर गिर गई। मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मेहमीदुल हक उर्फ भयंकर पुत्र अजीम निवासी जिला कुच बिहार पश्चिम बंगाल तथा मोक्सेदुल हुसैन पुत्र अबुल मिया निवासी जिला कुच बिहार पश्चिम बंगाल के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि दोनों वर्तमान समय में ग्राम छोटी मिलक में रहते हैं। तीसरा बदमाश अजीतुल उर्फ गुड्डू पुत्र रफीकुल निवासी जिला कुच बिहार पश्चिम बंगाल मौके से भाग गया था। जिसे कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए 9 मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा, कारतूस तथा तार/ जाली काटने वाला कटर बरामद किया है। इन बदमाशो ने विभिन्न जगहों से चोरी और लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।