Greater Noida News : रोडरेज में हुई ऑटो चालक की मौत के मामले में तीन गिरफ्तार

Jan 9, 2025 - 10:33
Greater Noida News : रोडरेज में हुई ऑटो चालक की मौत के मामले में  तीन गिरफ्तार
रोडरेज में हुई ऑटो चालक की मौत के मामले में तीन गिरफ्तार
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक रोडरेज के मामले में एक ऑटो चालक की मौत हो गई है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने बताया है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है।
Greater Noida News :
 पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में मुकेश कुमार अपना ऑटो रिक्शा लेकर रोजा जलालपुर गांव के पास से जा रहे थे, तभी पीछे से एक बाइक सवार रविकांत ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिसपर मुकेश और रविकांत में झगड़ा शुरू हो गया, तभी पीछे से ऑटो चालक राजकुमार  अपने आटो राक्शा में सवार होकर आए और बीच बचाव करने का प्रयास किया। इसी दौरान रविकांत ने अपने कुछ दोस्तों को फोन करके बुला लिया। दोनों पक्षों के बीच सड़क पर मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान राजकुमार की तबीयत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 डीसीपी ने बताया कि मृतक राजकुमार के शरीर पर कोई जाहीरा चोट के निशान नहीं है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकेश की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रविकांत यादव उसके दो साथियों राहुल और विकास को गिरफ्तार कर लिया है।
 बताया जाता है कि मृतक ऑटो चालक राजकुमार का इस पूरी घटना से कोई सीधा वास्ता नहीं था। ना ही मुख्य आरोपी रविकांत के दोस्तों का। दोनों पक्ष दोस्ती के चक्कर में मौके पर पहुंचे। एक ऑटो चालक की तरफ से, दूसरा बाइक चालक की तरफ से। नतीजा एक की मौत हो गई और दो गैर इरादतन हत्या के मामले में जाने अनजाने फंस गए। रविकांत एक निजी कंपनी में काम करता है। जो बाइक से अपने ऑफिस जा रहा था। उसकी बाइक मुकेश के ऑटो से टकराई। इन दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ।  इस दौरान मारपीट होने लगी और रविकांत ने अपने दो दोस्तों को फोन करके मौके पर बुलाया। मारपीट के दौरान अचानक पहुंचे ऑटो चालक राजकुमार ने मारपीट शांत करने के लिए बीच बचाव शुरू किया। इस दौरान धक्का मुक्की में राजकुमार बेसुध होकर  नीचे गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। रविकांत के दोस्त भी अपने-अपने काम से निकल गए। रविकांत से दोस्ती निभाने के चक्कर में वे मौके पर आए थे, और अब रोडरेज में गैर इरादतन हत्या के आरोपी बन गए हैं।