Greater Noida News : आम्रपाली लेजर पार्क के बच्चों ने क्लब हाउस पर दिया धरना

Sep 10, 2024 - 10:58
Sep 10, 2024 - 12:48
Greater Noida News : आम्रपाली लेजर पार्क के बच्चों ने क्लब हाउस पर दिया धरना
Google image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित आम्रपाली लेजर पार्क के बच्चों ने क्लब हाउस के बाहर करीब एक घंटे तक धरना दिया। बच्चे लावारिस कुत्तों और सोसाइटी की लिफ्ट अटकने की घटनाओं से परेशान हैं।

Greater Noida News : 

आरोप है कि लिफ्ट में फंसने के कारण कई बार स्कूल बस भी छूट चुकी है। बार-बार शिकायत के बाद भी एओए समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। इसके अलावा बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी समस्या है। दो दिन पहले दो टावर में रात भर बिजली नहीं रही थी। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में करीब एक हजार परिवार रहते हैं। लावारिस कुत्तों से सबसे अधिक बच्चों को परेशानी हो रही है। बच्चे अकेले नहीं घूम सकते हैं।

रविवार शाम को एक बच्चा अकेला घूम रहा था तभी लावारिस कुत्ते ने हमला कर दिया, लेकिन तभी आसपास खड़े बच्चों ने कुत्ते को भगा दिया। डर के कारण बच्चा खेलने की जगह वापस टावर में चला गया। वहीं, लिफ्ट में फंसने की घटना भी लगातार हो रही हैं। वहीं, सोसाइटी में बिजली आपूर्ति भी ठीक नहीं है। एओए ने जनरेटर से भी पावर बैकअप नहीं दिया। दोनों टावर के निवासी रात भर सो नहीं सके। एओए से जवाब मांगा गया तो बताया गया कि इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण ऐसा हुआ है। परेशान होकर बच्चों ने धरना देने का फैसला लिया। 

सोमवार की शाम छह से 7 बजे के बीच सोसाइटी के 50 से अधिक बच्चों ने समस्याओं को लेकर क्लब हाउस के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया। बच्चों के साथ-साथ निवासियों ने एओए पर लापरवाही और काम नहीं करने के आरोप लगाए हैं। आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के टावर ए-5 निवासी विनीत वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी पत्नी बेटे को छोड़ने सोसाइटी के गेट तक जा रही थीं। 13वीं मंजिल से दोनों ने लिफ्ट ली। जब लिफ्ट 11वीं मंजिल पर पहुंचीं तो अचानक बिजली चली गई। दोनों करीब 5 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। अलार्म नहीं था। मोबाइल भी काम नहीं कर रहा था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। तभी अचानक बिजली आ गई। उसके बाद लिफ्ट चौथी मंजिल पर जाकर रुकी।

एओए को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं पिछले माह सोसाइटी के निवासियों ने जीबीएम बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव लाकर एओए को भंग कर दिया था। इसकी सूचना कोर्ट रिसीवर को दी थी, लेकिन अभी कोर्ट रिसीवर की तरफ से सोसाइटी में इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अभी एओए को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।