Greater Noida News : दाऊजी मंदिर में हवन-पूजन कर मनाया बलदेव जन्मोत्सव
Greater Noida News : जनपद गौतमबुद्ध नगर के जेवर में स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर पर विधि विधान से हवन पूजन के बाद बलदेव जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव से पहले पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया।
Greater Noida News :
दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने मंदिर की प्राचीर पर ध्वजारोहरण करते हुए मेले की विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। गोपालानंद महाराज ने श्रीकृष्ण और बलदेव महाराज की महिमा पर प्रवचन दिया। मंदिर में एडवोकेट दिव्यांशु शर्मा की तरफ से भव्य फूल बंगला बनवाकर मंदिर को सजाया गया था। बलदेव महाराज का जन्मोत्सव मनाते हुए उनके विग्रह की आरती पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। दाऊजी स्टेडियम में महिला कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इसमें दिल्ली से चांदगीराम अखाड़ा की टीम, यूपी पुलिस की महिला कबड्डी टीम और हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल की महिला कबडडी टीमें पहुंची।
पहले दिन बारिश की वजह से मात्र दो मैच ही हो पाए। पहला मैच प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर और एसबी इंटरनेशनल बागपुर, हरियाणा के बीच हुआ जिसमें प्रज्ञान पब्लिक स्कूल विजेता रही। दूसरा मैच मथुरा एकेडमी और देव भड़ाना दिल्ली के बीच हुआ। जिसमें मथुरा की टीम विजेता रही। बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में खान-पान का प्रबंधन किया गया है। रात नौ बजे से स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा रागनी मुकाबला प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर बनवारीलाल शर्मा, अनिल शर्मा, यादव किशोर शर्मा, हरीश शर्मा, ओमदत्त शर्मा, शिवकुमार शर्मा, हरेंद्र शर्मा, यशु शर्मा, मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।