Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने दर्जन भर वाहन चोरी कर लिया है। थाना फेस- 1 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक डिलीवरी बॉय की स्कूटी चोरी कर ली है। थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पीड़ित विक्की कुमार पुत्र संजय रजक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार सेक्टर 10 में वह डिलीवरी देने गए थे। जब वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी करके डिलीवरी देने गए इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में रियाज निवासी दिल्ली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी स्कूटी सेक्टर चार स्थित एक फैक्ट्री के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक पुत्र शिव कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सलारपुर में खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल के हैंडल का ताला तोड़कर बाइक चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का ई-रिक्शा चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पंकज त्रिपाठी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 11 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपना ई- रिक्शा लेकर सेक्टर 39 गए थे। वहां से अज्ञात चोरों ने उनका ई- रिक्शा चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक गुप्ता पुत्र चंद देव गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 45 के काशीराम कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने वहां से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गोपाल सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सदरपुर कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल सदरपुर कॉलोनी से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि विनय कुमार सैनी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल दिनेश चौहान के मकान के पास से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अगाहपुर गांव से दो सगे भाइयों की दो मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने उनके घर के बाहर से चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पप्पू पुत्र आजाद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अगाहपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 6 जून को सुबह 4 बजे के करीब उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उसकी तथा उसके छोटे भाई की दो मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने शाहिद कुमार नानक युवक की मोटरसाइकिल बरौला गांव से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 20 में बीती रात को अखिलेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने निठारी गांव से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित अपना मोबाइल फोन ठीक करवाने के लिए अगाहपुर गांव से निठारी गांव आया था। उसी समय यह वारदात हुई। थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात को दीपक कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल हबीबपुर गांव के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।