Noida news : गारमेंट फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, 4 घंटे की मशक्कत के बाद 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Nov 21, 2024 - 11:48
Noida news : गारमेंट फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, 4 घंटे की मशक्कत के बाद 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
Noida news : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में आज सुबह को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।
Noida News :
 मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज सुबह 5 बजे के करीब फायर सर्विस को सूचना मिली कि सेक्टर 63 स्थित एसडीएस गारमेंट कंपनी में अज्ञात कारण से आग लग गई है। उन्होने बताया की घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। उन्होंने बताया कि 4 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिस समय कंपनी में आग लगी थी, उसे समय कंपनी बंद थी। कोई कर्मचारी वहां पर मौजूद नहीं था। आग की सूचना पड़ोस की कंपनी में कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि फायर पुलिस आग लगने के कारण और आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।