Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में एक की मौत, कई घायल
Noida News : नोएडा शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुए विभिन्न सड़क हादसो मे चार लोगों घायल हो गए । जिसमें एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और एक युवक की मौत हो गई। पीड़ितों ने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कार चालकों की तलाश कर रही है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 58 थाने में दी शिकायत में बॉबी ने बताया कि वो सेक्टर 22 से भाई के साथ में जिम करने के बाद घर जा रहे थे। इसी बीच रजत बिहार में बिना नंबर प्लेट की वर्ना कार ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में दो लोग घायल हो गए। पीड़ित ने कार चालक का विरोध किया तो वो मारपीट पर उतर आया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाए भाग गया। दोनों पीड़ितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में सेक्टर 58 थाने में दर्ज एफआईआर में बोबी ने बताया कि उनके पिता श्याम सिंह सेक्टर 66 ममूरा गांव की तरफ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान फोर्टिज अस्पताल के पास बोलेरो चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने सेक्टर 33 स्थित प्रकाश अस्पताल में उनका उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां उन्होंने सोमवार सुबह आठ बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है और मामले में जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 में दी शिकायत में प्रवीण कुमार ने बताया कि उनकी बहन सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास पैदल रोड क्रॉस कर रही थीं। इसी दौरान एक महिला ने अपनी कार को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर और शरीर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित की बहन को कंपनी के मैनेजर ने अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत में सुधार नहीं है। आईसीयू में इलाज चल रहा है।