Noida News : विभिन्न जगहों पर हुई चोरी की कई वारदाते
Noida News : नोएडा शहर के विभिन्न जगहों से चोरों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 थाने में अभिनय गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 52 स्थित कॉलोनी में वह रहते हैं। रविवार को कमरे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर दो लैपटॉप चोरी कर लिया। जिसकी कीमत तीन लाख रुपये के करीब हैं। पुलिस ने लैपटॉप के सीरियल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि थाना फेज वन में दी शिकायत में पुष्पेंद्र पाल ने आरोप लगाया है कि वो सेक्टर 5 हरौला में किसी काम से गए हुए थे। वहां पर रोड किनारे बाइक खड़ी कर चले गए। वापस आए तो देखा वहां पर उनकी बाइक नहीं थी। आसपास खोजने के बाद भी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस बाइक तलाश कर पीड़ित कौ शौंपने की बात कह रही है। एक अन्य मामले में थाना फेज वन थाने में दी शिकायत में राजेश यादव ने बताया कि सेक्टर 6 स्थित बंद पड़ी कंपनी में देखभाल के लिए सुपरवाईजर पद पर कार्यरत हूं। 15 अगस्त की रात किसी अज्ञात द्वारा कंपनी से एक लाख 50 हजार रुपये की लोहे की पाइप और एक सिलाई मशीन चोरी कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं फेज 2 थाने में दी शिकायत में रामनिवास ने बताया कि हाजरी कोम्पलेक्स बीएल इंटरनेशनल कंपनी की पार्किंग में ई-रिक्शा खड़ा किया था। कुछ देर बाद कंपनी के अंदर गया और जब बाहर निकल कर आया तो देखा वहां रिक्शा नहीं था। आसपास तलाश करने के बाद भी नहीं मिला तो थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू दिया है।